Upcoming smartphones in May 2023
मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023 अप्रैल में काफी बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में पेश किये गए, जिनमें Asus ROG Phone 7 सीरीज, Realme Narzo N55, OnePlus Nord CE 3 Lite और भी कई नाम शामिल हैं। अब अप्रैल अपने अंत की तरफ है और मई में कौन से स्मार्टफोन आने वाले हैं, इसकी चर्चा शुरू हो गयी है। मई 2023 के पहले हफ्ते में ही Google I/O 2023 event है, जिसमें Google Pixel 7a और Pixel Fold लॉन्च हो सकते हैं, जिनके साथ मई में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोनों की शुरुआत होगी। इसके अलावा और भी कई स्मार्टफोन हैं, जो आपको आपने वाले महीने में देखने को मिलने वाले हैंए। आइये जानते हैं मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स कौन से हैं।
1. Google Pixel 7a
काफी रिपोर्ट सामने आयी हैं, जो बताती हैं कि Google I/O 2023 10 मई को शुरू होने वाला है और इसी दिन Pixel 7 सीरीज़ का तीसरा और किफ़ायती स्मार्टफोन भी दुनिया के सामने लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन का नाम Google Pixel 7a है। भारत में Pixel 6a को काफी सफलता मिली है, जिसके बाद Pixel 7a को कंपनी और भी बेहतर स्पेसिफिकेशनों के साथ लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 90Hz की OLED डिस्प्ले, गूगल का नया Google Tensor G2 चिपसेट, Pixel 6a के मुकाबले में बड़ी 4500mAh की बैटरी और 64MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फीचर आ सकते हैं।
Pixel 6a भारत में 43,999 रूपए में लॉन्च हुआ था और Pixel 7a की कीमत भी लगभग यही होगी।
2. Samsung Galaxy M54 / F54
भारत में Samsung 20,000 से 25,000 रूपए के बजट में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं। काफी समय से Samsung Galaxy M54 और Galaxy F54 चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, Galaxy F54 Google Console पर लिस्ट भी हो चुका है और इसमें वही Exynos 1380 चिपसेट है, जो बाहर देशों में लॉन्च हुए Galaxy M54 में मौजूद है। आसार हैं कि भारत में इसी महीने M54 के रीब्रैंडेड वर्ज़न के रूप में Galaxy F54 को लॉन्च किया जाए। कंपनी इसे Exynos 1380 चिपसेट के साथ बाज़ार में उतार सकती है। इसमें Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 108MP प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर मिलने की सम्भावना है।
3. Lava Agni
2021 में Lava का एक फ़ोन Lava Agni 5G काफी सफल रहा और अब कंपनी इसके सक्सेसर Lava Agni 2 5G को आधिकारिक तौर पर टीज़ कर रही है। Lava के प्रेज़िडेंट ने खुद ट्विटर पर फ़ोन का टीज़र दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, और प्राइमरी 50MP का सेंसर आने के आसार हैं। इसके अलावा सामने आयी खबरों के अनुसार इसमें 5000mAh की बैटरी, 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी और फ़ोन में पावर देने के लिए इस बार कंपनी ने MediaTek के Dimensity 1080 चिपसेट को चुना है। ये स्मार्टफोन भारत में Realme 10 Pro+, Redmi Note 12 Pro जिअसे स्मार्टफोनों को टक्कर देगा।
4. Poco F5
Poco F5 मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में शामिल है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि Poco के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने खुद एक स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इशारा किया है। ऊपर मौजूद ट्वीट में हर शब्द F से ही शुरू है और हाल ही में Poco F5 को Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर देखा भी गया है, जहां से इस बात की पुष्टि होती है, कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम मौजूद होगी। साथ ही इस चिपसेट के साथ भारत में आने वाला ये पहला स्मार्टफोन भी होगा। इसके अलावा इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 50000mAh की बैटरी और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।
6. Moto Edge 40
अपने Moto Razr स्मार्टफोन के अलावा Motorola अपने Moto Edge 40 को लेकर भी सुर्खियों में हैं। आज इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल रेंडर भी लीक हुए हैं। बहरहाल, इस स्मार्टफोन सीरीज़ में Pro वैरिएंट का भी ज़िक्र है, लेकिन फिलहाल मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में Moto Edge’40 का नाम ही सामने आ रहा है। ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Dimensity 8020 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4400mAh की बैटरी, 50MP का प्राइमरी सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 35,000 रूपए के आस-पास हो सकती है।
7. iQOO Neo 8 Pro
iQOO Neo 8 Pro हाल ही में AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। Neo सीरीज़ में पहली बार Pro वैरिएंट का जिक्र हो रहा है। कई खबरें सामने आ चुकी हैं कि मई में ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया जायेगा। इस नए iQOO Neo 8 Pro को Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा। इसके अलावा 3C सर्टिफिकेशन पर भी ये फ़ोन नज़र आया है, जहां से पता चला है कि इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। अन्य फीचरों को लेकर खबरें हैं कि Neo 8 Pro में 6.78-इंच की OLED 120Hz डिस्प्ले होगी, और इसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन मिलने के आसार हैं। Android 13 संचालित इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा Sony IMX766V सेंसर के साथ देखने को मिल सकता है।
8. Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+
Realme भी अपनी नयी नंबर सीरीज़ पर काम कर रहा है। ये Realme 11 सीरीज़ होगी, जो मई में लॉन्च की जा सकती है। इसमें Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस नयी मिड-रेंज सीरीज़ में MediaTek की नयी Dimensity 7000 सीरीज़ के चिपसेट आएंगे। साथ ही Pro+ वैरिएंट में 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा आने के भी आसार हैं।
इसके अलावा Realme 11 Pro+ में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 16MP का सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने की खबरें सामने आयीं हैं। वहीँ Realme 11 Pro में मुख्य रियर कैमरा 108MP का हो सकता है और इसमें आपको 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के आसार हैं।
9. Pixel Fold
Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, Google Pixel Fold 10 मई को Google I/O 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। Pixel Fold में मुख्य डिस्प्ले 7.6-इंच की OLED डिस्प्ले और बाहर की तरफ 5.8 इंच की फुल एचडी+ कवर डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएँगी। मुख्य स्क्रीन पर एक सेल्फी सेंसर है, जो 8MP का होगा, जबकि बाहरी या कवर डिस्प्ले पर 9.5 MP का फ्रंट कैमरा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.8MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का ही टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हो सकते हैं।
Google Tensor G2 पर काम करने वाले Pixel Fold में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज आपको मिल सकती है। कीमतों की बात करें तो, लीक हुई खबरों के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,000 रूपए) हो सकती है।
लेबल: Technology
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ