भारतीय क्रिकेट टीम की नया जर्सी
भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की जर्सी जारी कर दी है। भारत की नई जर्सी में कंधे के पास तीन पट्टियां रखी गई हैं, जो इसे पुरानी जर्सी से काफी अलग बनाती हैं। भारतीय टीम सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने तीनों फॉर्मेट के लिए जर्सी जारी कर दी है। अब भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नई जर्सी पहनकर खेलेगी, जो पुरानी जर्सी से काफी अलग है। भारतीय क्रिकेट टीम और एडिडास के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर नई जर्सी का एलान किया गया है। टेस्ट की जर्सी सफेद रंग की है और इसमें नीले रंग से भारत का नाम लिखा गया है। साथ ही कंधे में दोनों तरफ नीले रंग की तीन पट्टियां हैं। छाती में भी दायीं तरफ नीले रंग की तीन पट्टियां हैं, जो नीचे से ऊपर की तरफ बढ़ते क्रम में हैं। वहीं, वनडे और टी20 की जर्सी नीले रंग की हैं। एक जर्सी गाढ़े नीले रंग की है और दूसरे हल्के रंग में है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इनमें से कौन सी जर्सी वनडे की है और कौन सी टी20 की। एडिडास से पहले किलर जीन्स और उससे पहले एमपीएल भारतीय टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था। एडिडास 2028 तक के लिए लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना है। इसके लिए एडिडास को हर मैच के लिए बीसीसीआई को 75 लाख रुपये देने होंगे। भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी एडिडास ही बनाएगा एडिडास भारतीय टीम की जर्सी के अलावा टोपी और अन्य चीजें भी बेंचेगा। इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए एडिडास हर साल बीसीसीआई को 10 करोड़ रुपये देगा। भारतीय टीम की नई जर्सी का एलान करने के साथ ही एडिडास ने बताया है कि आप ये जर्सी एडिडास के स्टोर पर खरीद सकते हैं। भारतीय टीम यही जर्सी पहनकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 खेलेगी।
लेबल: Sports
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ